माइग्रेन-जाने कैसे होती है शुरुआत

Saturday, Jan 19, 2019 - 04:15 PM (IST)

माइग्रेन के दौरान सिर में तेज दर्द उठता है। जो कई बार बेहद तकलीफदेह हो सकता है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनसे दूर रहकर माइग्रेन से बचा जा सकता है।

माइग्रेन एक प्रकार का दीर्घकालिक सिरदर्द है जिससे कई घंटों या दिनों तक तेज दर्द रह सकता है। रोगी अंधेरे और शांत जगह पर आराम करना चाहता है। माइग्रेन का सही कारण पता नहीं चला है, लेकिन जेनेटिक और पर्यावरणीय कारक की इसमें भूमिका हो सकती है। माइग्रेन ट्राईगेमिनल नर्व में न्यूरोकेमिकल के बदलाव और मस्तिष्क के रसायनों में असंतुलन,खासकर सेरोटोनिन के कारण आरंभ होता है। इस वीडियों के जरिए आप इसके बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

 

Sonia Goswami

Advertising