जानें क्या हैं लिपस्टिक के Side Effects

Saturday, Jun 16, 2018 - 03:35 PM (IST)

लिपस्टिक के बिना वूमेन की मेकअप किट कंप्लीट नहीं होती। बाकी मेकअप प्रॉडक्ट्स के मुकाबले लिपस्टिक की अहमियत ज्यादा होती हैं क्योंकि इसके बिना मेकअप को फिनिशिंग टच नहीं मिलता। कुछ महिलाएं भले ही बाकी किसी मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें ना करें लेकिन लिपस्टिक लगाना नहीं भूलती। वहीं कुछ तो रात को भी लिपस्टिक रिमूव नहीं करतीं। अगर आप भी लिपस्टिक दिल खोलकर यूज करती हैं तो जरा इससे होने वाले नुकसानों के बारे में जान लें। शायद आप यह नहीं जानते कि लिपस्टिक में सीसा का इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी सेहत को काफी हानि पहुंचा सकता है। इसकी वजह से आपके मुलायम होंठ ड्राई हो सकते हैं या होंठों के आस-पास की त्वचा पर एलर्जी और जलन भी हो सकती है। लिपस्टिक बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली  कैमिकल्स और धातुएं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को भी न्योता दे सकते हैं। फिर वह लिपस्टिक कितने भी अच्छे ब्रांड की क्यों ना हो। 

 

Sonia Goswami

Advertising