सनबर्न के लिए असरदार घरेलू उपचार

Monday, Jan 02, 2017 - 11:50 AM (IST)

धूप में बैठने से स्किन पर सनबर्न हो जाते हैं। जिससे त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इससे त्वचा की खूबसूरती छिन जाती है। बाजार की मंहगी और कैमिक्ल युक्त क्रीमों का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि घरेलू उपाय अपना कर ही इसे परेशानी से निजात पाई जाएं। हम आपको सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बता रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आपकी यह समस्या गायब हो जाएगी। 

सामग्री
- 2 टीस्पून सिरका
- 2 टीस्पून जैतून के तेल

इस्तेमाल की तरीका
1. एक बाऊल में सिरका और जैतून के तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
2. अब इस मिश्रण को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाएं और पानी से धो लें। 
3. इसे रोजाना लगाने से सनबर्न की परेशानी दूर हो जाएगी। 

ध्यान में रखे ये बात
किसी भी प्रयोग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें। किसी नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं। 

                      

Advertising