घर पर बनाएं ऑर्गेंनिक परफ्यूम

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2017 - 11:07 AM (IST)

परफ्यूम लगाने से ताजगी का अहसास रहता है। बाजार में तो बहुत तरह के कैमिक्ल वाले परफ्यूम मिलते हैं लेकिन कुछ लोगों को इससे एलर्जी होती है। आज हम आपको घर पर ही ऑर्गेंनिक परफ्यूम बनाने की विधि बता रहे हैं,जिससे ताजगी भी रहेगी और कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होगा। 


जरूरी सामान
गुलाब की पत्तियां
पानी
एलोवीरा जैल 2 टीस्पून
ग्लीसरीन 1 टीस्पून

बनाने की तरीका
1.एक पैन में गुलाब की पत्तियां,पानी और एलोवीरा जैल को डालकर 10-15 मिनट के लिए मध्यम आंच पर 10-15 मिनट के लिए उबालें। 
2. अब इसे गैस से उतार कर ठंड़ा होने के लिए रख दें। 
3. परफ्यूम को अब छान लीजिए। 
4. एक स्प्रे बोतल में ग्लिसरीन डाल कर इसमें परफ्यूम डाल लें। 
5. परफ्यूम बोतल को हर बार अच्छे से हिला कर इस्तेमाल करें। 
6. इसे ठंडी जगह पर स्टोर करके रखें। 
7. वीडीयो में देखें इसे बनाने का तरीका
 

                              


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News