किडनी फेल होने तक का खतरा पैदा कर देती है गुर्दे में पथरी

Thursday, Dec 27, 2018 - 04:28 PM (IST)

गुर्दे में पथरी एक गंभीर रोग है क्योंकि इसमें कई बार असहनीय दर्द होता है और किडनी फेल होने तक का खतरा होता है। दुनिया भर में लाखों लोग गुर्दे में पथरी की समस्‍या से परेशान हैं। नमक एवं अन्य खनिज (मूत्र में मौजूद खनिज) एक दूसरे के संपर्क में आने पर पथरी का निर्माण करते हैं। अलग-अलग व्‍यक्तियों में गुर्दे की पथरी का आकार अलग-अलग हो सकता है। कुछ पथरी रेत के दानों के आकार की होती हैं तो कुछ आकार में इससे बड़ी होती हैं। आमतौर पर छोटी पथरी मूत्र यूरिन के साथ शरीर से बाहर निकल जाती हैं। आकार में बड़ी पथरी मूत्र निष्कासन के समय बाहर नहीं निकल पाती एवं मूत्र त्‍याग करते समय जलन व दर्द का कारण बनती है। इस वीडियो के जरिए आज हम बताने जा रहे हैं इससे छुटकारा पाने का तरीका।

 

Sonia Goswami

Advertising