कान दर्द में काम आएंगे घरेलू नुस्खे

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 03:44 PM (IST)

कान में दर्द कई अलग-अलग कारणों से हो सकता है जिसमें से कुछ अन्य की तुलना में ज्यादा तीव्र होते हैं। यदि आपके कान में अक्सर दर्द होता है या इतनी तीव्रता से होता है कि आप कहीं अन्यत्र ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं तो बुद्धिमानी इसी में है कि आप अपने चिकित्सक से परामर्श करें। इसके अतिरिक्त आप निम्नलिखित घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं।

 

1. ऑलिव या बेबी ऑइल का प्रयोग करें
2.हल्की सिंकाई करने की कोशिश करें
3.लहसुन का प्रयोग : सदियों से लोगों का मानना कई कि लहसुन, कान दर्द में फायदा करता है। आप के पास ये किसी भी रूप में हो, इसका प्रयोग करने पर विचार करें। 
4.प्याज का उपयोग करें: प्याज को काटें, पीसें और एक पतले साफ़ कपड़े में कस कर पोटली बना लें। पोटली को कान पर रखें और करवट लेट जाएं। इसके अलावा आप हमारी वीडियों में बताए अन्य नुस्खे भी अपना सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News