सांस की दुर्गंध को इस तरह करें दूर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 10:50 AM (IST)

पंजाब केसरी(हैल्थ प्लस): दांतों को साफ करके के बावजूद भी कुछ लोगों की सांसों से दुर्गंध आने लगती है। जिससे कई बार दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पडता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। सांस की बदबू से छुटकारा पाने के लिए हर 4 या 5 महीने के बाद अपना टूछपेस्ट बदलें। मुंह से खाने के बैक्टीरिया को दूर करने के लिए जीभ का क्लीनर(tongue cleaner) का इस्तेमाल करें। आइए वीडियो में देखें बदबू को दूर करने के उपाय

                          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News