रोते बच्चे को इस तरह कराएं चुप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 04:31 PM (IST)

आपका शिशु पूरी तरह से आप पर आश्रित है। आप उसे भोजन, प्यार-दुलार और आराम प्रदान करती हैं, जिसकी उसे जरुरत होती है। जब वह रोता है, तो वह यह बताना चाहता है कि उसे इसमें से किसी एक या फिर सभी चीजों की जरुरत है और वह आपकी तरफ से प्रतिक्रिया भी चाहता है। 

 

कई बार ऐसे होता है कि वह रोता ही रहता है जिसकारण आपको समझने में मुश्किल होती है। इसके लिए आज हम आपके लिए इस वीडियो में लेकर आएं हैं ऐसे टिप्स जो आपके बच्चे का दर्द समझने में आपकी मदद करेंगे। आपके बच्चे के पैरों पर कुछ ऐसे पॉइंट्स होते हैं जिन्हें दबाकर आप अपने बच्चे को शांत कर सकते हैं। इसमें शरीर के कुछ पॉइंट्स पर प्रेशर दिया जाता है ताकि शारीरिक समस्‍याओं और बीमारियों को दूर किया जा सके। जब कुछ पॉइंट्स को नियमित रूप से दबाया जाता है तब शरीर में सकारात्मक परिवर्तन होते हैं और तकलीफ कम होती है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News