नीम व तुलसी से घर पर ही बनाए हैंडवॉश और सैनिटाइजर, बीएचयू के छात्रों ने बताया फॉर्मूला

Wednesday, Apr 01, 2020 - 01:30 PM (IST)

कोरोना वायरस को रोकने लिए अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर बनाने के कच्चे माल की कमी को देखते हुए आईआईटी बीएचयू के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने हैंडवॉश बनाने का घरेलू फार्मूला बताया है। इससे आसानी से घर पर ही हैंडवॉश बनाया जा सकता है।

इस सामग्री की पड़ेगी ज़रूरत
इसमें नीम, तुलसी और रीठा के साथ एलोवेरा की जरूरत होगी। नीम व तुलसी के एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। नीम पत्ती, उतनी ही तुलसी और 50 ग्राम रीठा को दो लीटर पानी में उबालना है। जब पानी एक लीटर से थोड़ा ज्यादा बचे तब आंच से उतार कर ठंडा कर लें फिर इसके बाद एलोवेरा को मिला कर बोतल में रख ले और हैंडवाश की तरह इस्तेमाल करें।

ऐसे बना सकते है होममेड सैनिटाइजर
फिटकरी और कपूर की बराबर की मात्रा को पाउडर बना लें। थोडे़ से पानी में तुलसी की पत्ती डालकर उबाल ले इस घोल में पाडर मिक्स कर सेनेटाइजर के रूप में प्रयोग करे। ऐसे ही 
फिटकरी एलावेरा और गुलाब जल को भी मिला सकते है। यह इस त्रासदी में काफी सहायक साबित हो सकता है।

Riya bawa

Advertising