दो बार पार्षद रहे 46 वर्षीय हरिओम कोरोना से जंग हारे

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 06:41 PM (IST)


डेराबस्सी, 21 सितम्बर (गुरप्रीत सिंह): डेराबस्सी नगर परिषद में पूर्व पार्षद 46 वर्षीय हरिओम धीमान तीन हफ्ते की लंबी जंग के बाद आखिरकार कोरोना से हार गए। दो दिन से वैंटीलेटर पर चल रहे हरिओम ने सोमवार तड़के इंडस अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर मुद्दों को उठाने के लिए चर्चित हरिओम धीमान साल 2008 व 2015 में अकाली दल की टिकट से लगातार पार्षद चुने गए थे। वे अपने पीछे पत्नी के अलावा एक बेटी व बेटी छोड़ गए हैं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। एम.एल.ए. एन.के. शर्मा, योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल शर्मा, पूर्व नगर प्रधान मुकेश गांधी समेत कई गणमान्य लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे। उधर, डेराबस्सी से 75 वर्षीय रतनलाल का भी देहांत हो गया। जी.एम.सी.एच.-32 ने मौत के बाद उनका कोरोना टैस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट देने में 60 घंटे निकाल दिए। हालांकि रिपोर्ट नैगेटिव आई परंतु सोमवार को अढ़ाई दिन बाद उनके शव का अंतिम संस्कार किया जा सका।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News