बदलते मौसम में सूखी खांसी का इस तरह करें उपचार

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 11:31 AM (IST)

बदलते मौसम का बॉडी पर अटैक सबसे पहले खांसी के रूप में सामने आता है। सूखी खांसी (Dry Cough) जहां गले के दर्द का कारण तो वहीं कफ वाली खांसी (Wet Cough) सांस की परेशानियों की कारण बन सकती है। खांसी का घरेलू उपचार इसमें राहत देता है वहीं कफ सिरफ लेना भले ही इसका असरदार इलाज हो सकता है लेकिन हेल्थ के लिए सही नहीं।

खांसी का सम्बंध फेफड़ों और शरीर के उन अंगों से होता है जो सांस लेने में फेफड़ों को सहायता प्रदान करता है। खांसी का रोग किसी भी मौसम में हो सकता है लेकिन यह विशेष रूप से सर्दी के मौसम में होता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News