CORONA VIRUS: इस किट से घर पर ही कर सकेंगे कोरोना की जांच

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक पूरी दुनिया में 3 लाख से ज्यादा लोग और 185 देश प्रभावित हो चुके है। वैज्ञानिक आए दिन नए अनुसंधान कर रहे है, ताकि इसका इलाज़ ढूंढा जा सके। लेकिन अब तक वैज्ञानिकों को कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी। इसी इसी बीच ब्रिटेन से अच्छी खबर आई है कि वहां के वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ने के लिए एक खास टेस्ट का ईजाद किया है इसके तहत कोरोना के लक्षण आने से पहले ही मरीज का पता लगाया जा सकता है।

घर पर भी किया जा सकेगा टेस्ट  
ब्रिटेश अखबार द टेलीग्राफ के मुताबिक, ब्रिटेन में न्यू कासल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की टीम ने इसे डेवेलेप किया है। आमतौर पर कोरोना से संक्रमित किसी मरीज में लक्षण दिखने में दो हफ्ते तक का वक्त लग सकता है। लेकिन इस टेस्ट में लक्षण आने से पहले ही पता लगाया जा सकता है कि क्या कोई मरीज़ कोरोना से संक्रमित हुआ है या नहीं। ये किसी प्रेगनेंसी टेस्ट की तरह है जो घर पर किया जा सकता है। इस टेस्ट के लिए ब्लड, सलाइवा और यूरिन का इस्तेमाल किया जाता है। प्राथमिक दर्जे पर इसके परिणाम अच्छे आए है। पूरी तरह से ये नहीं कहा जा सकता कि टेस्ट सही ही होंगे पर इन मानकों पर भी काम किया जा  रहा है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News