2 चीजों का उपयोग ला सकता है आपके चेहरे पर निखार

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 04:08 PM (IST)

गोरा, बेदाग चेहरा पाना हर किसी की चाहत होती है। मगर इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर चेहरे की पूरी केयर नहीं हो पाती। इससे चेहरा बेजान नजर आने लगता है। चेहरे की खोई चमक वापिस पाने के लिए हर कोई महंगे-महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। मगर उससे कोई फायदा नहीं होता। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खो को अपना कर आप पा सकते हैं नैचुरल ग्लोइंग स्किन।  

1. 2 टेबल स्पून कोकोनट मिल्क तथा 1 स्पून टोमैटो जूस को मिला मासक बनाकर चेहरे पर लगाएं।
2. 1 टेबल स्पून एग वाईट तथा 1 टेबल स्पून लेमन जूस मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
3. ऑयली त्वचा के लिए आप 2 टेबल स्पून एलोवेरा तथा 1 टेबल स्पून हल्दी मिलाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
4. हेल्दी स्किन के लिए 1 टेबल स्पून कोकोनट मिल्क तथा 1 टेबल स्पून हल्दी मिलाकर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पर से मुंह धो लें।
5.युवा चेहरा पाने के लिए 2 टेबल स्पून शहद तथा 2 टेबल स्पून कॉफी पाऊडर मिलाकर 10-15 मिनट तक लगाए और गर्म पानी से मुंह धो लें।
6.चमकता-दमकता चेहरा पाने के लिए आप 2 टेबल स्पून लेमन जूस तथा 2 टेबल स्पून दही मिलाकर 30 मिनट के लिए लगाए और ठंडे पानी से मुंह धो लें।
7.मुंहासे हटाने के लिए दालचीनी 1/4 टेबल स्पून तथा 2 टेबल स्पून शहद का मास्क बना 5 मिनट के लिए लगाएं। और बर्फ वाले पानी से धो लें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News