जानें कैसे आप पा सकती हैं ऑयली स्किन से छुटकारा

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 04:24 PM (IST)

खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लड़कियां बहुत सी क्रीमों का इस्तेमाल करती है। कैमीकल्स युक्त इन क्रीमों से कई बार स्किन से संबंधित समस्यां होने लगती हैं। ज्यादातर प्रॉब्लम ऑयली स्किन वाली लड़कियों को होती हैं। इस कारण उन्हें पिम्पल्स और चिपचिपाहट जैसी परेशानियों को सामना करना पड़ता है।

 

ऐसे में इस स्किन वाली लड़कियों को अपने चेहरे और शरीर की खास केयर करनी चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर ऑयली स्किन से होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है। तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।


ऑयली स्किन वालों को चिपचिहाट जैसी समस्या का बार-बार सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए दिन में कम से कम दो बार चेहरे को धो लें।

 

स्किन को मॉइश्चराइजर करने की जगह मैट क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे स्किन की चमक बनी रहेगी और ऑयल भी नजर नहीं आएगा।

 

हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से ही फेस वॉश का चुनाव करें। इस तरह की स्किन वालों को चेहरे को धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News