वीडियो में देखें लोअर एब्स के लिए सरल व्यायाम

Saturday, Sep 22, 2018 - 03:07 PM (IST)

एब्‍स ट्रेनिंग के दौरान लोग सही तरीके से मांसपेशियों का प्रयोग नहीं कर पाते हैं जिसके कारण एब्‍स शेप में नहीं आती हैं। इसलिए जब भी एब्‍स ट्रेनिंग करें आपको पता होना चाहिए कि आप किस मसल्‍स का प्रयोग कर रहे हैं। क्‍योंकि हमारा कोर एक बहुत बड़ा मसल्‍स ग्रुप है, ऐसे में उन लोगों को मनमुताबिक परिणाम नहीं मिलता है जो अपर एब्‍स (खासकर क्रंचेज) करके छोड़ देते हैं। जबकि अपर एब वर्कआउट की तरह लोअर एब भी उतने ही महत्‍वपूर्ण हैं। इसलिए लोअर एब वर्कआउट में लेग रेजेज सही तरीके से करना चाहिए। इसकी शुरूआत स्‍टेपर या मैट से करें।  इस वीडियो के जरिए आज हम आपके लिए लाए हैं अधिक जानकारी।

 

Sonia Goswami

Advertising