क्या बैली फैट आपकी लुक को करता है प्रभावित ?

Wednesday, Jul 04, 2018 - 03:44 PM (IST)

क्या आपके बैली पर चढ़ा हुआ फैट आपके फैशन से लेकर आपके लुक्‍स हर चीज के लिए परेशानी का सबब बन चुका है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्‍योंकि ये 5 चीजें आपकी इस समस्‍या को हल करने में आपकी मदद कर सकती हैं।

1. टमाटर का जूस चर्बी को कम करने में मददगार साबित होता है।
2. अनाज वजन कम करता है। जब आप किसी भी तरह का अनाज खाते हैं तो उससे बॉडी में अनर्जी बनती है जिससे आप ज्यादा काम कर पाते हैं और खाना हजम होजाता है। अगर आपका पाचन अच्छा है तो ये फैट कम करने में मदद करेगा।
3.बादाम भी बैली फैट को कम करते हैं।
4.सूरजमुखी तेल कैलेरी कम कम करने में मदद करता है।
5.अंडे के इस्तेमाल से भी चर्बी कम होती है।

 


 

Sonia Goswami

Advertising