शराब माफिया, नाजायज शराब बनाने और बेचने का धंधा खट्टर सरकार की नाक के नीचे चल रहा है : सुर्जेवाला

Saturday, Nov 07, 2020 - 12:09 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): 3 दिनों में हरियाणा में जहरीली शराब से 40 लोगों की मृत्यु से संबंधित एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुर्जेवाला ने कहा कि शराब माफिया, नाजायज शराब बनाने और बेचने का धंधा खट्टर सरकार की नाक के नीचे चल रहा है और खट्टर सरकार सोई पड़ी है। हमने देखा कि लॉकडाऊन में शराबबंदी के दौरान करोड़ों बोतलें शराब का हेरफेर हुआ।

 

हमने जांच की मांग की, जांच की रिपोर्ट को दबा दिया गया, कोई एफ.आई.आर. नहीं हुई और अब सोनीपत-पानीपत जिलों में 3 दिन में 40 लोग मर गए, जहरीली शराब पीकर। क्या खट्टर साहब और दुष्यंत चौटाला, जो इस विभाग के मंत्री हैं, सब लोगों को जहरीली शराब की भट्टी में झोंकना चाहते हैं?

कब पकड़े जाएंगे दोषी और कब नाजायज शराब का धंधा रुकेगा? ऐसी सरकार को और ऐसे मंत्री को एक क्षण के लिए भी, जिसके महकमें में नाक के नीचे 40 लोग मर जाएं, सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं।

Ajesh K Dharwal

Advertising