वोडाफोन का नया धमाका, इस बस स्टेंड पर 20 मिनट मिलेगा फ्री वाई फाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज गुरग्राम के हुडा सिटी सेंटर स्थित बस स्टॉप पर वाई-फाई सेवा की शुरुआत की। यह इस तरह की सुविधा वाला पहला पहला बस स्टॉप है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस बस स्टॉप पर उपभोक्ता रोजाना 20 मिनट तक के लिए मुफ्त वाई-फाई का लाभ उठा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि हुडा सिटी सेंटर पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। एेसे में इस तरह की सुविधा देने के लिए यह एक उपयुक्त स्थान है। कंपनी की अगले कुछ दिनों में एेसे और बस स्टॉप स्थापित करने की योजना है। इस बारे में वोडाफोन के दिल्ली-एन.सी.आर. के कारोबार प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा कि वोडाफोन पूरे गुरग्राम को स्मार्टसिटी बनाने में अपना योगदान देना चाहता है। हमें खुशी है कि हम शहर के नागरिकों को विश्वस्तरीय इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करा रहें हैं। वोडाफोन कि यह पहल ‘डिजिटल इंडिया’ की दिशा में एक कदम है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News