‘जे.बी.टी. शिक्षकों के अंतर जिला तबादलों से रोक हटाने की मांग’

Saturday, Dec 05, 2020 - 08:06 PM (IST)

चंडीगढ़, (पांडेय): जे.बी.टी. शिक्षकों के अंतर जिला तबादले रद्द करने का मामला तूल पकड़ गया है। प्रदेश के कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने शनिवार को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर लंबे समय बाद जे.बी.टी. शिक्षकों के अंतर जिला किए गए तबादलों पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की है।

 

सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी और हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान सी.एन. भारती व महासचिव जगरोशन ने सरकार एवं शिक्षा विभाग को आगाह किया कि अगर जल्द ही तबादलों पर लगाई गई रोक नहीं हटाई तो प्रदेशभर में इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने तबादलों पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग को लेकर 2 दिसम्बर को सरकार के निर्देश पर चंडीगढ़ बार्डर पंचकूला में पुलिस द्वारा जे.बी.टी. शिक्षकों पर किए गए लाठीचार्ज व वाटर कैनन का प्रयोग करने की घोर ङ्क्षनदा की। 

Vikash thakur

Advertising