डीजीपी सहित शीर्ष अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 05:16 PM (IST)

पंचकूला/चंडीगढ़, (अर्चना सेठी): हरियाणा पुलिस द्वारा 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन, पंचकूला के प्रांगण में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा  प्रशांत कुमार अग्रवाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के तत्वावधान मंे किया गया जिसमें प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में शीर्ष अधिकारियों सहित कर्मियों ने सहभागिता की।  

 

 

इस अवसर पर डीजीपी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण दिवस पिछले आठ वर्षों से आज ही के दिन मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस योग एवं प्राणायाम शिविर में डीजीपी  प्रशांत कुमार अग्रवाल सहित डीजीपी राज्य सतर्कता ब्यूरो शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण आलोक राॅय, एडीजीपी अपराध  ओ पी सिंह, एडीजीपी एवं निदेशक विजिलेंस व सुरक्षा हरियाणा पाॅवर यूटिलिटीज़ कुलदीप सिंह सिहाग, एडीजीपी एवं पुलिस आयुक्त पंचकूला  हनीफ कुरैशी, डीआईजी गुप्तचर विभाग  शशांक आनंद, एआईजी प्रोविजनिंग  कमलदीप गोयल सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पहुंचकर योगाभ्यास किया।

 

 

योग प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित अन्य सभी योग क्रियाएं करवाई और बताया कि किस प्रकार योग एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल करने से सभी अपने दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करते हुए स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News