महम उपचुनाव में तांडव करने वाले आज ऐलनाबाद में हम पर आरोप लगा रहे हैं : सुभाष बराला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 05:04 PM (IST)

चंडीगढ़/देवेंद्र रुहल। भाजपा ऐलनाबाद उपचुनाव के प्रभारी सुभाष बराला ने अभय चौटाला की जीत कर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। बराला ने कहा कि महम उपचुनाव में तांडव करने वाले आज ऐलनाबाद में हम पर आरोप लगा रहे हैं। बराला ने कहा कि सब जानते हैं कि महम में कैसे अभय चौटाला मैं सरकारी मशीनरी का उस वक्त दुरुपयोग किया था। अभय चौटाला ने कहा यह शायद पहली बार हो रहा है कि कोई जीता हुआ उम्मीदवार हारने वालों पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा हो। सुभाष बराला ने कहा कि हमने बहुत मजबूती से चुनाव लड़ा, सरकार की नीतियों और फैसलों के आधार पर लोगों ने हमें वोट किया है। यही वजह है कि पिछले चुनाव से भी 10 फीसदी ज्यादा वोट हमें इस बार मिले हैं।

 

सुभाष बराला ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते यह कहा जा रहा था कि इस बार बीजेपी का जनाधार घटेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि लोग भी समझते हैं कि जब सरकार बातचीत करने को तैयार है बावजूद उसके किसान नेता बातचीत के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। सुभाष बराला ने कहा अभय चौटाला अब दोबारा कभी इस्तीफा देने की गलती नहीं करेंगे जिस प्रकार से उनका उपचुनाव में अनुभव रहा है अब वह शायद ही कभी इस्तीफा दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra singh Ruhal

Recommended News

Related News