अगर आपके बच्चे को है एक्टिंग का शौक तो भेजे यहां फ्री में मिलेगी कोचिंग

Tuesday, May 23, 2017 - 01:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): अगर आपके बच्चे एक्टिंग और ड्राइंग का शौकीन हैं तो उन्हें इस बार की समर विकेशन में फ्री में कोचिंग के लिए भेजें। जी हां बता दें कि गर्मी की छुट्टियों में इस बार सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को एक्टिंग और ड्राइंग की कोचिंग दी जाएगी। उन्हें इसके लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि शिक्षा विभाग हरियाणा के 194 सरकारी स्कूलों में पहली बार समर कैंप का आयोजन कर रहा है। यह समर कैंप 1 जून से 5 जून तक चलेगा और छात्राओं की इसमें विशेष सहभागिता होगी। 
ड्राइंग और फाइन आर्ट्स के टीचर विद्याॢथयों को आर्ट एंड क्राफ्ट, ओरगामी, हैंडी क्राफ्ट, पेंटिंग्स, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट, ड्रामा, स्किट, वन एक्ट प्ले, शार्ट प्ले, डिबेट, पेपर राइङ्क्षडग जैसी गतिविधियां सिखाई जाएगी। 
समर कैंप सुबह 8 से 12 बजे तक चलेगा और प्रदेश के आरोही और संस्कृति मॉडल स्कूलों को भी इसमें शामिल किया गया। प्रत्येक स्कूल को 20 हजार रुपए की आॢथक सहायता कैंप के आयोजन के लिए दिया जाएगा। समर कैंप में जिन अध्यापकों की ड्यूटियां लगाई जाएगी, उन्हें प्रतिपूॢत अवकाश दिया जाएगा।

Advertising