सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रिय मेले में पंजाब के हुनरबाजों ने अपने हुनर से जीता दर्शकों का दिल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 10:33 AM (IST)
फरीदाबाद: सूरजकुंड के 35 वें अंतर्राष्ट्रीय मेले में पंजाब से आए कलाकारों ने मेला प्रांगण में हैरतअंगेज कला दिखा कर दर्शकों के होश उड़ा दिए। इन हुनरबाजो ने जहां गले से मोटा लोहे का सरिया मोड़ कर दिखाया वहीं लोहे के एक गोल रिंग में से एक साथ तीन लोगों ने निकल कर दिखाया। यही नहीं बल्कि एक कलाकार ने दूसरे कलाकार के सर पर पैर रखकर खड़ा हो गया जिसे देखकर दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबा ली और इन जांबाज कलाकारों की दर्शकों ने जमकर तारीफ की।
पंजाब से आए इन हुनरबाज कलाकारों ने बताया कि इस तरह का हुनर दिखाना उनका खानदानी पेशा हैं, इससे पहले उनके पिता और दादा ऐसा हुनर दिखाते थे। वह पिछले 10 साल से इस तरह के हुनर दिखाने की प्रैक्टिस कर रहें हैं उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह मेलो में अपनी कला का प्रदर्शन करते रहते हैं। लेकिन सूरजकुंड मेले में आकर उन्हें मेला दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा हैं और वास्तव में सूरजकुंड मेला बहुत अच्छा हैं।
इन हुनरबाजो की हैरतअंगेज कला देखकर मेला दर्शक आमिर खान ने बताया कि इन कलाकारों ने जहां सिर पर मटका रखकर खड़े हो कर दिखाया वही गर्दन से सरिया मोड़ कर दिखाना और एक लोहे के रिंग से 3 लोगों का निकल कर दिखाना वाकई अद्भुत था। उन्होंने कहा सच में सूरजकुंड मेला अद्भुत हैं।