डेरा मुख्यालय खाली करने लगे समर्थक

Saturday, Aug 26, 2017 - 11:00 PM (IST)

सिरसा: स्वयंभू बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने से पहले सिरसा में डेरा स‘चा सौदा के मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए डेरा समर्थकों ने आज यहां से जाना शुरू कर दिया।  यहां कल काफी तनाव व्याप्त था। स्थानीय लोगों के साथ डेरा प्रमुख के उन्मादी अनुयायियों ने कहा था कि वे बड़ी संख्या में हैं और अपने आध्यात्मिक नेता की दोषसिद्धि का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। हालांकि कई समर्थक आज बाहर निकलने लगे।

पहले लोग छोटे समूहों में निकल रहे थे और जैसे-जैसे समय बीतता गया बड़ी संख्या में लोग वहां से निकलने लगे।   पुलिस और प्रशासन लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार घोषणा कर डेरा के अंदर मौजूदा लोगों से परिसर खाली करने की अपील कर रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पहले वे छोटे समूहों में निकल रहे थे, लेकिन अब बड़े समूहों में बाहर निकल रहे हैं। हम कुछ और घंटे में डेरा परिसर के खाली होने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

राजस्थान के अपने साथियों के साथ डेरा मुख्यालय से निकलने वाले एक डेरा अनुयायी ने कहा कि उनकी आस्था राम रहीम में बनी हुई है और दावा किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उसने कहा, ‘‘हम अपने बाबाजी के खिलाफ ऐसे फैसले की उम्मीद नहीं कर रहे थे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वह लंबे समय से मानवता के लिये काम कर रहे हैं।’’  पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि डेरा मुख्यालय के भीतर डेरा अनुयायियों की ठीक-ठीक संख्या का पता नहीं है लेकिन ऐसा समझा जाता है कि अब भी उसके भीतर कई अनुयायी हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम डेरा मुख्यालय के भीतर मौजूद लोगों की ठीक-ठीक संख्या का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जाता है कि उनमें से ज्यादातर देर रात तक खाली कर देंगे।’’ 


 

Advertising