शिलान्यास के बाद भूले स्टेडियम का निर्माण, अभी भी खाली ज़मीन

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 12:11 PM (IST)

कालका, (विजय शर्मा) : शहर के सरकारी कालेज के सामने कालेज ग्राऊंड में बनने वाले खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य फिलहाल थम-सा गया है। उक्त स्टेडियम बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पहले कालका दौरे के दौरान की थी।  13 मई को मुख्यमंत्री ने पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम से उक्त स्टेडियम का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी स्टेडियम का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि शिलान्यास से पहले मैदान को समतल करके छोड़ दिया गया था तथा स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है।

 

डेढ़ करोड़ के बजट से इंडोर स्टेडियम का निर्माण संभव नहीं
गौरतलब है कि स्टेडियम का निर्माण करवाने की घोषणा के बाद क्षेत्र के खेल प्रेमियों और खिलाडिय़ों में काफी खुशी का माहौल था।  खेल प्रेमियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया था, परंतु अब स्टेडियम के निर्माण में हो रही देरी के चलते उनमें निराशा दिख रही है। स्टेडियम के लिए कम बजट पास किए जाने से भी खेल जगत से जुड़े लोगों में रोष है। खेल विशेषज्ञों की माने तो पास किए गए लगभग 1.5 करोड़ के बजट के साथ इंडोर स्टेडियम का निर्माण संभव नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल स्टेडियम में 400 मीटर रनिंग ट्रैक, बालीवाल कोर्ट, टेनिस कोर्ट तथा क्रिकेट पिच बनवाई जाएगी, जबकि बजट की कमी के चलते मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण फिलहाल नहीं करवाई जाएगा।  इसके लिए अलग से बजट पास करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News