स्मार्ट सिटी : पंचकूला जीतेगा ''स्मार्ट सिटी'' की रेस!

Thursday, Dec 22, 2016 - 01:40 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंचकूला इस बार स्मार्ट सिटी की रेस में अन्य शहरों को पटखनी देने की तैयारी में है। नगर निगम पंचकूला के स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को पिछले 4 दिनों से लोगों का दिन-रात सहयोग मिल रहा है। सुबह सैर करने के लिए निकलने वाले लोगों को मार्केटें बिल्कुल साफ, सड़कों पर गंदगी न मिलने से वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। मार्केटों में शुरू की गयी नाइट स्वीपिंग में सफाई अभियान के परिणाम अच्छे दिख रहे हैं। 

नगर निगम के सफाई कर्मचारी सेक्टर 6, 7 और 8 की मार्केट में रात को ही पूरी तरह सफाई कर जाते हैं, जिस सुबह पांच से 7 बजे के बीच सफाई कर्मचारियों द्वारा उड़ाई सफाई के दौरान उड़ाई जाने वाली धूल से भी लोगों को निजात मिल गई है। नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग ने आज सुबह तीनों सेक्टरों की मार्केटों में निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने फोटो खींची और भारत सरकार के अर्बन लोकल बॉडी मंत्रालय में स्वच्छ सर्वेक्षण के नंबर पाने के लिए फोटो को अपलोड कर दिया। 
 

Advertising