हरियाणा के लिए सिंगापुर करेगा यह खास काम, मिलेगी खास सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 01:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा सरकार व सिंगापुर न्यू वाटर अथॉरिटी राज्य में एक पेयजल संस्थान बनाया जाएगा। इसके लिए 14 हजार जलाशयों के पुनरोद्धार के लिए कार्य करेंगे। इसके अलावा प्रैट एंड व्हिटनी ने हरियाणा में अपनी कंपनी के लिए 400 करोड़ के निवेश से अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सिंगापुर गए प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अपने दौरे के दूसरे दिन बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सुविधाओं, स्मार्ट सिटी, कौशल विकास, वित्त पोषण, एरो स्पेस, प्रतिरक्षा विनिर्माण के क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों से बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल ने न्यू वाटर अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर की न्यू वाटर फेसिलिटी का भी दौरा किया। न्यू वाटर अथॉरिटी द्वारा टीम को पूरे देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनाई गई जल शोधन प्रौद्योगिकी की जानकारी दी गई। 
इससे पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्र्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर में प्रैट एंड व्हिटनी एम.आर.ओ. फेसिलिटी का दौरा किया। एविएशन हब से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने हरियाणा में ऐसी सुविधा विकसित करने के लिए न्यू वाटर फेसिलिटी का मुआयना किया। खट्टर ने बुनियादी ढांचे तथा रियल एस्टेट के क्षेत्रों में सिंगापुर आधारित शीर्ष निवेशकों के साथ बैठक भी की। मीटिंग में लगभग 30 शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल हुए। इनमें स्मार्ट सिटी, ठोस कचरा शोधन, गंदे पानी के शोधन, स्वास्थ्य देखभाल और बीमा के क्षेत्र में गहरी रुचि दिखाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News