कोरोना वायरस: सफाई कर्मी तीन महीने से बिना वेतन के कर रहे काम

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 12:06 PM (IST)

रायपुररानी (रामेन्द्र): रायपुररानी क्षेत्र में दिन रात काम कर रहे सफाईकर्मियों को तीन माह का वेतन नहीं दिया गया। ठेकेदार के अंतर्गत खंड की पांच पंचायतों रायपुररानी, खेड़ी, गढ़ी कोटाहा, रत्ताटिब्बी, टिब्बी माजरा में काम करने वाले 8 सफाई कर्मियों को तीन महीने का मानदेय नहीं दिया गया। ठेके पर सफाईकर्मी का काम करने वाले सौरभ, संदीप, हरीश, संजय, कमल, दिनेश, मोहित, सतीश, गुरदीप, मनन, सोमनाथ, नितेश, आकाश, संजय जरा ने बताया कि तीन माह का वेतन न के कारण भूखे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। सभी सफाईकर्मियों ने उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अश्वनी नागरा से भी मुलाकात की है और न्याय दिलबाने की गुहार लगाई है। सफाईकर्मियों ने बेतन न मिलने के कारण तीन दिलों से क्षेत्र में सफाई का काम भी बन्द किया है।

 

कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं गुजारिश
वहीं सफाई ठेकेदार मुकेश का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन ने मुझे पैसा दिया है तब तक मैंने सफाईकर्मियों को वेतन दिया है। पिछले तीन माह का मेरा पैसा रुका है। इसलिए सफाईकर्मियों को वेतन नहीं दिया जा सका है। कई बार अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देकर निवेदन किया है कि सफाईकर्मियों का पैसा दिया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News