15 साल के सयान मेहता ने बनाया ''एक्वाशील्ड'', बदली हजारों ग्रामीणों की जिंदगी

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुंजपुरा के धूल भरे रास्तों और तेज धूप के बीच जब 15 वर्षीय सयान मेहता पहली बार पहुंचे, तो उन्होंने सिर्फ़ धूल-भरे रास्ते और उजला आसमान ही नहीं देखा। उन्होंने देखा बच्चों की स्कूल से गैरहाजिरी, परिवार जो पानी लेने के लिए लंबा सफर करते हैं, उसके वावजूद उन्हें गन्दा पानी ही पीने को नसीब हो रहा है। इस तस्वीर ने सयान को प्रेरित किया और उन्होंने ‘एक्वाशील्ड’ बनाया, जो एक पोर्टेबल पानी फ़िल्टर है, इसे ग्रामीणों को साफ और सुरक्षित पानी पीने को मिल सका।

 विकास फाउंडेशन की स्थापना की थी

सयान ने पहले ही विकास फाउंडेशन की स्थापना की थी, जो शिक्षा और सामुदायिक सहायता के जरिए समाज को बेहतर बनाने का काम करता है। अपने शुरुआती अनुभवों से प्रेरित होकर, उन्होंने पानी की समस्या का स्थायी समाधान खोजने की ठानी। मिड 2024 तक, सयान ने 300 फ़िल्टर 400 से अधिक घरों तक पहुंचाए, जिससे करीब 4,000 गांववासी लाभान्वित हुए। अब गांव के लोग बिना डर के पानी पी रहे हैं, और माताएं बच्चों को मुस्कुराते हुए स्कूल भेज रही हैं, न कि पेट दर्द के साथ।

 किसी को दूसरी जिंदगी देने जैसा: सयान 

सयान कहते हैं यह ऐसा था जैसे किसी को दूसरी ज़िंदगी दे देना, तीन स्थानीय स्कूलों में गैरहाजिरी में 20% की गिरावट आई, जो बच्चों की बेहतर सेहत और स्कूल जाने की इच्छा को दर्शाती है। कर्नाल के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग ने भी सयान के काम को सराहा और उनके साथ मिलकर 150 से ज्यादा पानी के नमूने जांचे। इस सहयोग से फ़िल्टर की डिज़ाइन और मजबूत हुई, खासकर मानसून के दौरान कीचड़ वाले पानी को साफ़ करने में।

मिल चुका है ये सम्मान

आज ‘एक्वाशील्ड’ पड़ोसी जिलों में भी फैल रहा है, जो सामूहिक प्रयास की ताकत को साबित करता है। सयान को UNICEF वॉटर हीरोज़ की शॉर्टलिस्ट और Regeneron ISEF 2025 में सम्मान भी मिला। लेकिन सयान के लिए सबसे बड़ी खुशी है स्वस्थ बच्चों की हंसी और उनका स्कूल जाना। ‘एक्वाशील्ड’ सिर्फ़ एक फ़िल्टर नहीं, बल्कि एक ज़िंदगी बदलने वाली उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News