समझौता ब्लास्ट मामले में असीमानंद कोर्ट में पेश, 18 मई को अगली सुनवाई

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 06:32 PM (IST)

पंचकूला, (मुनीश नागर) : बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष NIA कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान स्वामी असीमानंद पंचकूला सेशन जज की अदालत में पेश हुए। इस मामले में तीन गवाहों के बयान दर्ज किए गए। अगली सुनवाई 18 और 19 मई को होगी।पिछले दिन एनआईए के इंस्पेक्टर आरएस जम्वाल की गवाही होनी थी लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते गवाही नहीं हो पाई थी। गवाही होने के बाद जब मीडिया ने असीमानंद से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। वहीँ उनके वकील ने शनिवार को हुई अदालत के कारवाही के बारे में बताया। इस केस की अगली तारीख 18 मई की है। 

 

 बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिनों चलनेवाली समझौता एक्सप्रेस में 18 फ़रवरी 2007 में बम धमाका हुआ। जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल हुए। ये ट्रेन दिल्ली से अटारी, पाकिस्तान जा रही थी। विस्फोट हरियाणा के पानीपत जिले में चांदनी बाग़ थाने के अंतर्गत सिवाह गांव के दीवाना स्टेशन के नजदीक हुए। विस्फोट से लगी आग में कम से कम 68 व्यक्तियों की मौत हो गई थी तथा 13 अन्य घायल हो गए थे। मारे गए ज़्यादातर लोग पाकिस्तानी नागरिक थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News