कोविड-19: हरियाणा में एक और मौत, कुल 675 मामले सामने आए

Sunday, May 10, 2020 - 12:00 AM (IST)

चंडीगढ़, नौ मई (भाषा) हरियाणा में कोविड-19 के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई और संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमण के कुल 675 मामले सामन आ चुके हैं और अब तक नौ संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात सोनीपत के एक मेडिकल कॉलेज में 23 वर्षीय युवती की संक्रमण से मौत हो गई। वह टीबी की मरीज थी। पानीपत जिले में संक्रमण से यह तीसरी मौत है।

कोविड-19 के 28 नए मामलों में से 16 गुड़गांव में हैं और अब यहां संक्रमण के 142 मामले हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बहादुरगढ़ में कई सब्जी व्यापारी संक्रमित पाए गए हैं, उनका दिल्ली की आजादपुर मंडी में आना-जाना था।

प्रदेश में 376 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising