पुलिस ने गिरफतार किया अफीम तस्करो को, दो किलो अफीम हुई बरामद

Monday, Apr 25, 2022 - 01:09 PM (IST)

यमुनानगर: यमुनानगर एंटी नारकोटिक सेल के हाथ आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी दराअस्ल एंटी नारकोटिक सेल को जानकारी मिली थी कि शहर में बडी मात्रा में अफीम की तस्करी होने वाली है और पुलिस ने इससे पहले ही नाका लगा कर एक तस्कर को पकड लिया। जिसके पास से पुलिस ने दो किलो अफीम बरामद की है। हालाकि इस अफीम को पूरी तरहा से असली बताया जा रहा है, जबकि पुलिस के अनुसार इस अफीम के बीच में तस्कर चाकलेट मिलाकर इसका वजन और मात्रा बढा कर इसे मोटे दामो में बेचा जाता था। पुलिस ने न केवल तस्कर बल्कि उसके साथी को भी गिरफतार कर लिया है। पुलिस दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इनका पुलिस रिमांड लेगी जिससे पुलिस को और बडे खुलासा होने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि इन तस्करो का अभी शुरूवाती काम था और अभी से ही इन्होने भारी मात्रा में अफीम लेने और बेचने का काम किया था। फिल्हाल पुलिस अब इन दोनेां तस्करो की प्रोर्प्टी की जांच भी करवा रही है और ऐसे में जो प्रोर्प्टी नशा बेच कर कमाई गई होगी उसे पुलिस सीज करने की बात कह रही है। इस मामले में अब डीएसपी रादौर अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे फिल्हाल इस मामले को लेकर अब पुलिस उन राज्यों में भी दस्तक देगी यहा से यह अफीम हरियाणा में आई थी।
 

 

Auto Desk

Advertising