6 महीनों से सड़कों पर खोद कर छोड़ दिए गड्ढे, लोगों के लिए आफत

Saturday, Jul 22, 2017 - 03:18 PM (IST)

पिंजौर, (रावत) : नगर निगम पिंजौर जोन के वार्ड नं. 4 के गांव धमाला की वाल्मीकि कालोनी में पानी निकासी के लिए डाली जा रही पाइपलाइन का काम गत लगभग 6 महीनों से अधूरा छोड़ देने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी के लोगों ने बताया कि मेन गली से कालोनी के मकान काफी नीचे हैं इसलिए घरों के पानी की निकासी सहित बारिश के पानी की निकासी न होने की शिकायत कालका विधायक से की थी। इसके बाद काम तो आरंभ हुआ लेकिन उसे अधूरा ही छोड़ दिया गया। गलियों में बारिश के कारण बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। पाइपलाइनों के बीच बनाए गए गहरे चैम्बरों में बारिश का पानी खड़ा रहता है। संजीव कुमार ने बताया कि कालोनी के प्रवेश पर ही निगम ने बड़ा खड्ढा खोदकर छोड़ दिया था।

 

निगम वार्ड नं. 4 के पार्षद सतिन्द्र टोनी ने बताया कि निगम के ठेकेदार ने गांव धमाला में 3 कामों को अधूरा छोड़ रखा है। ठेकेदार फोन भी नहीं उठाता न ही काम पूरा करता है। उन्होंने बताया कि नए कमीशनर आ गए हैं वे उनके समक्ष समस्या रखेंगे। नगर निगम सचिव के.आर. शर्मा ने कहा कि बस्ती के मकान गहराई में बने होने के कारण पानी निकासी के लिए सीवरेज पाइप डालने का काम शुरु किया गया था। उन्होंने कहा कि वे निगम के जे.ई. को भेजकर मौके का मुआयना करवाकर समाधान करवाएंगे।

Advertising