कैथल के ब्राह्मण धर्मशाला में मनाई गई परशुराम जयंती

Friday, May 06, 2022 - 03:42 PM (IST)

कैथल: कैथल की ब्राह्मण धर्मशाला में आज ब्राह्मण समाज ने परशुराम जयंती बड़े धूमधाम से मनाई इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैथल के विधायक लीलाराम और आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जैन ने शिरकत की नवीन जयहिंद के संबोधन के बाद जयंती का माहौल बदल गया अपने संबोधन में नवीन जय हिंद ने भाजपा विधायक लीलाराम को कहा कि सरकार को बोल दे कि रोहतक में ब्राह्मणों की जमीन पर आंख उठाकर ना देख ले वरना इस सरकार को जमीन में गाड़ देंगे और इस तरह की कई तरह की आप घोषित करने वाली बातें अपने संबोधन में लगातार बोलते रहे और भाजपा विधायक लीलाराम चुपचाप देखते रहे।

कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम के उपरांत जब भाजपा विधायक से पत्रकारों ने पूछा कि आपकी सरकार को आपके सामने नवीन जयहिंद कोस रहे थे तो अब आप चुप क्यों बैठे थे इस पर उन्होंने बात घुमाते हुए कहा कि उन्होंने सरकार को कुछ नहीं कहा है ब्राह्मणों की जमीन थी सरकार इस पर संज्ञान लिया और वह जमीन ब्राह्मणों को दे दी है।

तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया का पालन होना चाहिए और किसी को भी जेल में जाने से नहीं डरना चाहिए जब कोई व्यक्ति अपने सामाजिक जीवन में राजनीतिक व सामाजिक लड़ाई लड़ता है तो जेल  जाने से क्यों डरना कानूनी केसों से क्या डरना।

 

Auto Desk

Advertising