पंचकूला के विजय रैना प्रोटोकॉल एवं समन्वय के हैड नियुक्त

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 08:12 PM (IST)

चंडीगढ़, (अर्चना सेठी): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने पंचकूला निवासी विजय रैना को प्रोटोकॉल एवम् समन्वय का हेड नियुक्त किया है।

 

 

 

यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि रैना को प्रदेश कांग्रेस के ऑफिस में प्रोटोकॉल से संबंधित कार्य की देखभाल तथा संपर्क एवं समन्वय बनाए रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि रैना पिछले लगभग 12 सालों से कांग्रेस पार्टी की पूरी लगन व मेहनत से सेवा कर रहे हैं और वह पंचकूला जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रति उनके समर्पण की भावना और उनकी मेहनत को देखते हुए उन्हें यह पद दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News