महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरुक हुर्इ पंचकुला पुलिस

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2015 - 03:57 PM (IST)

अंबाला (रोजी बहल)- महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर पुलिस विशेष जोर दे रही है ताकि बढ़ते अपराधों को न बल्कि रोका जाए बल्कि महिलाओं को इसके प्रति जागरूक भी किया जाए। पिछले दिनों में इसके लिए महिला थाने खोले गए और महिला हेल्पलाईन शुरू किए गए। इन सब का प्रयोग अब महिलाए और खुलकर व सहनशीलता से कर सके इसके लिए अंबाला पंचकुला पुलिस एक और कदम उठाने जा रही है। पुलिस 25 नवम्बर से लेकर 10 दिसम्बर तक ऑरेन्ज द वर्ल्ड के रूप में मना रही है। रात में पुलिस थाने ऑरेन्ज चमकेंगे और पुलिस महिलाओं को साथ जोड़कर ऑरेन्ज रंग के जरिए सबको जागरूक करने की कोशिश करेगी।

इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं द्वारा दी शिकायतों पर पुलिस रिव्यू भी करेगी। दर्ज मामलो में महिलाओ से पूछा जाएगा कि कार्यवाही ठीक हुई या नही समय पर हुई या नही। पुलिस महिलाओं से यह भी जानने की कोशिश करेगी कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए और क्या कदम उठाए जा सकते हैं। ऑरेन्ज द वर्ल्ड के अंतर्गत महिलाओं, कॉलेज व स्कूली बच्चियों को भी साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधों पर हर तरीके से काम कर रही है। हम परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं पुलिस ने बहुत सजग कदम उठाए हैंं। यह कदम भी उन्ही में से एक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News