पंचकूला के DCP अशोक कुमार सस्पेंड, भीड़ हटाने में नाकाम रहने का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 01:35 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने बुधवार को पंचकूला के डीसीपी को धारा 144 की अनुपालना न करवा पाने पर निलंबित कर दिया है। यह गाज पंचकूला में हुई हिंसा के बाद गिरी है।

 

बता दें कि बाबा राम रहीम की सीबीआई कोर्ट में चल रही सुनवाई के लिए धारा 144 इसलिए लगाई गई थी क्योंकि बाबा के भक्तों का भारी तादाद में पहंचने के आसार थे। जब अम्ंबाला में कई साल पहले सीबीआई कि विशेष अदालत थी, तब भी इनके समर्थकों द्वारा मानव श्रृंखलाएं बनती रही हैं। राम रहीम की पेशी पर हुई आरजकता व हिंसा के बाद पहली गाज डीसीपी पर पर गिरी है। जिसकी पुष्टि गृह सचिव हरियाणा ने की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News