रिवॉल्वर के बल पर पूर्व सरपंच के परिवार को बंधक बनाकर लूटा

Tuesday, Oct 09, 2018 - 10:36 AM (IST)

पिंजौर (रावत) : पिंजौर ब्लाक के गांव कीरतपुर के पूर्व सरपंच जसविंदर सिंह के घर 5 नकाबपोश आ घुसे और परिवार को बंधक बनाकर पूर्व सरपंच पर हमला कर दिया। पूर्व सरंपच ने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात करीब 10 बजे गोहाना इनैलो की रैली से पार्टी के समर्थकों के साथ वापस आकर उन्हें घर छोड़कर जैसे ही अपने घर जाने लगे तो मेन गेट आधा खुला था। उसने गेट को पूरा खोलकर गाड़ी को अंदर खड़ा किया और जैसे ही वह बाथरूम जाकर बाहर आया तो उसके पीछे 5 नकाबपोश खड़े हो गए जिनके हाथ में रिवाल्वर और पंच थे। उन्होंने कहा कि जो भी है वो दे दो नहीं तो ज्यादा नुकसान होगा। सरपंच ने 2700 रुपए निकालकर दे दिए। 

नकाबपोशों ने कहा कि उन्होंने उसके परिवार को अंदर बंद कर रखा है। उसके बाद उन्होंने सरपंच के सिर पर पंच मारा और उसे बाथरूम में बंद कर दिया। उसके परिवार वाले दरवाजा काटकर किसी तरह बाहर निकले और बाथरूम का दरवाजा खोला। सरपंच ने पुलिस को बताया कि नकाबपोश उसके घर से 70 हजार नकद और लाखों के सोने के जेवर ले गए। सरपंच ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि नकाबपोश की आवाज पहचान ली है। उन्होंने कहा कि एक बदमाश मंदीप सिंह है और बाकी उसके साथी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

bhavita joshi

Advertising