आई-डिपार्टमैंट में 25 लाख की मशीन खराब, मरीज परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 02:02 PM (IST)

पंचकूला, (संजय): एक साल से लोन पांचो मशीन खराब होने के कारण सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल के आंख विभाग में मरीजों को निजी अस्पतालों में जेब कटवाना एक मजबूरी बन चुका है। इसी समस्या को लेकर पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर सामान्य अस्पताल के आंख विभाग को उक्त मशीन वर्ष-2008 में करीब 25 लाख की लोन पांचो मशीन एक साल से कंडम हो चुकी है, इस मशीन ने मरीजों की आंख के मेजर ऑप्रेशन करने में मदद मिलती थी, अब मरीजों का बीपी बढऩे पर पीजीआई तक रैफर करने की नौबत आ जाती है। 

रोजाना आते हैं 300 मरीज :
सामान्य अस्पताल के आंख विभाग में 12 बैड है, जहां रोजाना 250-300 मरीज आंखों के ईलाज के लिए अस्पताल आते है। इन मरीजों को संभालने के लिए 4 डॉक्टरों की टीम जुटी है। आंख विभाग में रोजाना 10-12 आंख सर्जरी होती है। इसके साथ ही अस्पताल में हर महीने करीब 210 आंख सर्जरी होती है। अब आंख की लोन पाचो मशीन खराब होने की स्थिति में मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज करवाना एक मजबूरी बन चुका है। अस्पताल को यदि 25 लाख की यह मशीन जल्द मिल जाए तो फिर आंखों के मरीजों के लिए यह बहुत अच्छा होगा। सामान्य अस्पताल में लोन पाचो मशीन खराब होने के मामलें को गंभीरता से लेते हुए पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री को लैटर लिखकर जल्द अस्पताल में इस मशीन का प्रबंधन होने की बात कहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News