स्मार्ट सिटी सर्वेक्षण: मेयर ने कमिश्नर को फिर लिखा पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 02:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंचकूला में आगामी 4 जनवरी से शुरू हो रहे स्मार्ट सिटी सर्वेक्षण के मद्देनजर निगम में खाली पड़े 200 सफाई कर्मचारियों के पद खलने लगे हैं। इस समय निगम सफाई कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है और पंचकूला के सर्वेक्षण में कुछ ही दिन शेष हैं। मेयर उपिंदर कौर आहलूवालिया ने मंगलवार को निगम के कमिश्नर ललित सिवाच को पत्र लिख कर निगम में 200 रिक्त पद भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के लिए कहा है ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में किसी तरह की दिक्कत न पेश आए। आहलूवालिया ने कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि निगम में सफाई कर्मचारियों के 209 पद खाली हैं। खाली पद भरने के लिए हालांकि 19 दिसंबर 2014 को स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। सरकार ने भी 209 पद भरने की अनुमति दे दी थी। इन पदों को भरने के लिए 13 जून, 2016 को हुई सेनिटेशन कमेटी की बैठक में भी पद जल्द भरने के लिए कहा गया था। मेयर लिखती हैं कि उनके बार-बार कहने और लिखने के बाद भी सफाई कर्मचारियों पद नहीं भरे गये।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News