शुरू हुआ मैंगो मेला, चखिए आमों का स्वाद और ये भी होगा ख़ास
punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 05:40 PM (IST)

पिंजौर : मुगलकालीन यादवेन्द्र गार्डन में उद्यान विभाग एवं पर्यटन निगम के शनिवार से 2 दिवसीय मैंगो मेले का आरम्भ हो गया। 26वें वार्षिक मैंगो मेले में जहां पर्यटकों को अलग-अलग किस्मों के आम देखने को मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर हरियाणवी पाॅप सिंगर गजेन्द्र फौगाट अपनी लाइव प्रजेंटेशन से पर्यटकों का दिल जीतेंगे। इसके अलावा पयर्टन विभाग ने बाॅलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया है।
मेन गेट से शुरू स्टॉल :
मेनगेट से गार्डन में प्रवेश करते ही पर्यटकों को कई स्टाल देखने को मिलेंगी, जबकि रंग महल के निचले टेरेस में आर्ट्स एंड क्राफ्ट समेत विभिन्न व्यंजनों की खाने की स्टाॅल लगाई जाएंगी। शनिवार को सुबह दस बजे से ही मेले में स्कूली बच्चों की सोलो डांस, रंगोली प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी। जबकि ‘मैंगो इटिंग फन’ रविवार को हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फौगाट एवं टीम का लाइव कार्यक्रम होगा।
2 दिन चलते रहेंगे ट्रक
मैंगो मेले में सुरक्षा की नजर से पिंजौर बाजार में ट्रकों की ‘नो एंट्री’ नहीं रहेगी। ट्रैफिक पुलिस सूरजपुर एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि मेले में पर्यटकों और वीआईपी के आगमन के कारण दिनभर ट्रकों की एंट्री रहेगी। इसी झंझट से निपटने के लिए इस बार ट्रैफिक पुलिस ने ट्रकों की एंट्री खुली रखने का निर्णय लिया है, ताकि एकसाथ सैकड़ों ट्रकों की बजाय एक-एक करके ट्रक बाजार से गुजरते रहें।
बता दें कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्टेज रंग महल और रेस्टोरेंट के बीच लगाई गई है। जबकि आमों की प्रदर्शनी रानी महल के साथ लगते बगीचे में लगाई जाएगी।