मेडिकल से डिजिटल तक : राकेश शर्मा की कहानी बनेगी हज़ारों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 12:44 AM (IST)

यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की आपके सपने और उस सपने को पूरे करने का जज्बा अगर किसी में हो तो वह सब कुछ हासिल कर सकता है। आज हम ऐसे ही एक युवा की बात करने जा रहे हैं अपने सपने को दिया है और आज सफलता के इस मुकाम पर खड़े हैं। मंडकोला (पलवल), हरियाणा के रहने वाले 23 वर्षीय युवा राकेश शर्मा ने इतनी कम उम्र में मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन क्षेत्र एवं डिजिटल मार्केटिंग के जगत में अपना नाम बनाया है । Rakesh Sharma एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं एवं उनके पिता किरण देवशर्मा Kd& Sons Medicare Firmके owner हैं। राकेश शर्मा बताते हैं कि डॉक्टर बनना इनका सपना है और अपनी लगन मेहनत से वह एक दिन इस सपने को भी साकार करेंगे। 12वीं के बाद ही ऑनलाइन एवं डिजिटल जगत में राकेश शर्मा ने अपने कदम रख दिए थे। आइए आपको बताते हैं कि किस तरीके सेराकेश शर्मा ने अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए डिजिटल मार्केटिंग को पूरी तरीके से सीखा और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
कई बार हम यह सुनते हैं कि पढ़ाई के कारण हम अपने सपनों को त्याग देते हैं। लेकिन राकेश शर्मा इसका जीवंत उदाहरण है कि किस तरीके से अपने मेडिकल की पढ़ाई को करते हुए मार्केटिंग के गुणों को सीखा और ऑनलाइन एवं डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में अपने पांव को जमाया है। आज ऑल ऑनलाइन डिजिटल सोशल प्लेटफॉर्म, वेबसाइट एवं यूट्यूब के माध्यम से वह लोगों में ज्ञान की वृद्धि नहीं कर रहे हैं बल्कि युवाओं में स्किल डेवलपमेंट का भी काम कर रहे हैं एवं उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार कर रहे हैं। एक तरफ, मेडिकल की पढ़ाई और दूसरी तरफ, आर्यन ने डिजिटल मार्केटिंग के इस क्षेत्र में खुद को स्थापित करने का अपना अर्थपूर्ण सपना पूरा करना यह साबित करता है कि यदि हमारे पास सही दृष्टिकोण और उत्साह हो, तो कोई भी मुश्किल हमारा रास्ता नहीं हो सकती।
राकेश उन चुनिंदा युवाओं में से हैं जो खुद तो आगे बढ़ रहे हैं बल्कि दूसरों को भी आगे बढ़ाने में पूरा योगदान दे रहे हैं। राकेश कहते हैं की अगर आपको जीवन में कुछ हासिल करना है तो करी लगन,मेहनत एवं निष्ठा से उसके प्रति काम करना होगा। उनकी माने तो वह एक दिन अपने डॉक्टर बनने का सपना भी पूरा करेंगे एवं अपने माता पिता का नाम ऐसे ही रोशन करते रहेंगे। आज जो डिजिटल राकेश को सब जानते हैं, वह सिर्फ और सिर्फ ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत से बनाई है। यूट्यूब से करियर की शुरुआत करने के बाद आज 5 सालों के कड़ी मेहनत के बाद मैं ऑनलाइन एवं डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में ऐसे मुकाम पर खड़ा हूं जहां पर सभी का पहुंचने का सपना होता है। आने वाले समय में भी मैं अपने कार्य को पूरी निष्ठा के साथ एवं लगन से करूंगा और खुद आगे बढ़ने के साथ-साथ मित्रों को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।