मांगों को लेकर जे.बी.टी. टीचर्स का 6ठें दिन भी आमरण अनशन जारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 02:18 PM (IST)

पंचकूला, (आशीष ) : पंचकूला में जे.बी.टी. टीचरों का आमरण अनशन जारी है। आज आमरण अनशन का छठे दिन दिन में प्रवेश कर गया है। जे.बी.टी. टीचर गूंगी बहरी सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सरकार है कि उनकी आवाज को सुनकर अनसुना कर रही है। 

पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों जे.बी.टी. अध्यापकों का धरना 6 दिन आमरण अनशन प्रवेश कर गया। सोमवार को धरना स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में नोट डेफिनिट व लो मैरिट जे.बी.टी. अध्यापक मौजूद रहे। इसके बाद इन अध्यापकों ने धरना स्थल से लेकर शिक्षा सदन तक रोष मार्च निकाला व शिक्षा सदन का घेराव करते हुए लगभग 2 घंटे तक शिक्षा सदन के सामने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद नोट डेफिनिट व लो मैरिट जे.बी.टी. अध्यापकों के 11 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को एडिशनल डायरैक्टर वंदना दिसोदिया से मिला। फिर अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल डायरैक्टर को अपना मांग पत्र सौंपते हुए उनसे मांग की कि  317 + 84 नोट डेफिनिट की जांच रिपोर्ट को तुरंत प्रभाव से विभाग द्वारा जारी किया जाए।  वह विभाग द्वारा कोर्ट में लगी स्टे को हटवा कर नोट डेफिनिट के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News