महंगाई के तड़के से फीका पड़ा होली का त्योहार

Thursday, Mar 17, 2022 - 05:18 PM (IST)

 

गुरुग्राम:  इस बार के त्यौहार में महंगाई की मार ने आम आदमी के होली के उल्लास को कम कर दिया हैं। परचून के सामान से लेकर मिठाई की दुकान तक सब महंगा होने से बाजार की रौनक बेहद कम दर्ज की जा रहीं हैं। तो वहीं दुकानदारों की होली को भी इस बार किसी की नजर लग गई है, शहर के मशहूर मिठाई व्यवसायियों की मानें तो सभी चीजें महंगी होने से ग्राहक कम सामान ले रहें हैं जिसके चलते त्योहार में होने वाली आमदनी में भी काफी कमी दर्ज की जा रही हैं।

वहीं इस मामले में होली के त्यौहार पर रंग और पिचकारी बेच रहें कारोबारियों की मानें तो इस बार उन्हें काफी नुरसान हो रहा हैं। क्योंकि इस बार मार्केट में चाइनीस पिचकारी का इस्तेमाल नहीं हो रहा हैं। लिहाजा देश में बनी चीजें महंगी हैं और इसीलिए इन महंगी चीजों को लोग खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहें हैं। वहीं स्थानीय नागरिकों की माने तो सभी चीजें महंगी हैं। रसोई के सामान से लेकर मिठाई की दुकान तक हर जगह महंगाई है अब त्यौहार है तो त्यौहार तो बनाना ही है लेकिन खरीदारी काफी कम की जा रहीं हैं।

Auto Desk

Advertising