पंचायती राज संस्थाओं में बी.सी.-ए वर्ग को मिलेगा प्रतिनिधित्व का ज्यादा मौका: गंगवा

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 11:03 PM (IST)

चंडीगढ़, 7 नवम्बर (बंसल): हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में पहली बार बी.सी.-ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण मिलने से इस वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में और अधिक प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

 

आरक्षण संबंधी विधेयक को विधानसभा में पारित किए जाने पर आज चंडीगढ़ पहुंचे हिसार, झज्जर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, पंचकूला तथा पानीपत सहित विभिन्न जिलों के प्रजापत समाज तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों ने आरक्षण की पैरवी करने और इसे विधानसभा में पारित करवाने पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का आभार जताया।  प्रतिनिधियों ने कहा कि पिछड़ा वर्ग-ए श्रेणी के लोगों की यह मांग काफी अर्से से लंबित थी, जिसे वर्तमान सरकार ने पूरा करके समाज के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने कहा कि बी.सी.-ए वर्ग को पंचायती राज एक्ट में 8 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से पिछड़ा वर्ग का सम्मान बढ़ा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News