डा.बी.आर अंबेडकर की जयंती पर महामहिम राज्यपाल ने अंबेडकर भवन लिफ्ट व अंबेडकर गैलरी का उद्घाटन किया

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 05:50 PM (IST)

कुरुक्षेत्र:  डा.बी.आर अंबेडकर वेलफेयर कमेटी कुरुक्षेत्र द्वारा भारत रत्न बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे और महामहिम राज्यपाल ने अंबेडकर भवन की लिफ्ट व अंबेडकर गैलरी का  भी उद्घाटन किया। उनके साथ कुरुक्षेत्र के सांसद व थानेसर विधायक सुभाष सुधा सहित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा भी मौजूद रहें। अपने सम्बोधन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि ‘बाबा साहब अम्बेडकर ने अपना सारा जीवन दलितों-शोषितों को समर्पित किया’।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहां की आज यहां अंबेडकर जयंती मनाई जा रही हैं जो बेहद प्रसन्नता का विषय है, क्योंकि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने अपना सारा जीवन दलित और शोषित को ही समर्पित किया और वह पूरी जिंदगी संघर्षरत करतें रहें तो उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया। उनमें विद्वता इतनी थी कि उन्हें हमारे संविधान का निर्माण का जिम्मा दिया गया और उन्होंने समता मूलक समाज संविधान पेश किया जिससे आजाद भारत की तस्वीर तदबीर बदली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Recommended News

Related News