134 ए के तहत नहीं मिला निजी स्कूलों को सरकार से पैसा, बच्चों को एडमिशन न देने का ऐलान (VIDEO)

Thursday, Apr 26, 2018 - 09:39 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): 134ए के तहत एडमिशन देने वाले निजी स्कूलों को अभी तक सरकार की तरफ से कोई पैसा नहीं मिला है, जिसके बाद वीरवार को अंबाला में निजी स्कूलों ने एलान कर दिया कि अब वे 134ए के तहत बच्चों को एडमिशन नहीं देंगे। उन्होंने कहा अब वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट की ओर रूख करेंगे।

सरकार और निजी स्कूलों की लड़ाई में अब 134 ए में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र पिस सकते हैं, क्यूंकि सरकार द्वारा अभी तक 134 ए का कोई भुगतान निजी स्कूलों को नहीं किया गया है। जिसके बाद आज नेशनल इंडिपेंडेट स्कूल्स एलायंस के राष्ट्रिय प्रधान कुलभूषण शर्मा ने अंबाला में एलान किया कि अब 134 ए के तहत निजी स्कूल किसी भी छात्र को एडमिशन नहीं दे सकते। जिन्हें एडमिशन दे दिया गया है उन्हें हटाया नहीं जाएगा लेकिन आगे के लिए यह सुविधा बंद कर दी गई है, क्यूंकि सरकार ने उन्हें 134 ए का एक भी पैसा अभी तक आश्वासनों के बाद भी नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि वे सरकार के खिलाफ अब हाईकोर्ट में जाकर लड़ाई लड़ेंगे।

Shivam

Advertising