दिवाली पर पंचकूला को छोड़ हरियाणा के बाकी किसी जिले में नहीं फूटेंगे पटाखे

Wednesday, Nov 03, 2021 - 01:55 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय गौड़) : दिवाली के मौके पर पंचकूला को छोड़कर हरियाणा के बाकी सभी जिलों में पटाखे फोड़ने पर पाबंदी रहेगी। दरअसल 31 अक्टूबर को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की और से दिवाली में पटाखे फोड़ने के लिए तय किये गए नियम जारी किये थे। जिसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाले हरियाणा के जिलों में पटाखे फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। बाकी बचे राज्य के केवल उन जिलों में ग्रीन क्रैकर्स को परमिशन मिलेगी जहाँ पिछले साल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहतर या संतोषजनक रहा होगा।

 

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पिछले साल की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में केवल दो जिले ही ऐसे पाए गए हैं जिनका एक्यूआई पिछले साल नवंबर के महीने में संतोषजनक स्थिति में था। इनमे केवल पंचकूला और पलवल के नाम ही शामिल हैं। पलवल का एक्यूआई पिछले साल 179 और पंचकूला का 172 रहा था। लेकिन पलवल जिला एनसीआर में आता है इसलिए वहां पटाखे फोड़ने की मंजूरी नहीं मिलेगी। अब केवल पंचकूला ही एक ऐसा जिला बचा है जो तय किये गए नियमों के आधार पर खरा उतरता है। हालाँकि पंचकूला में भी केवल ग्रीन क्रैकर्स हीउ फोड़े जा सकेंगे।

Vijay gour

Advertising