लगातार दूसरे दिन 100 से कम लोगों में वायरस कन्फर्म

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 09:08 PM (IST)

96 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि
चंडीगढ़, 10 अक्तूबर (पाल): शनिवार को 96 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इनमें 65 पुरुष और 31 महिलाएं हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 13081 हो गई है। 157 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। एक्टिव मरीज अब 1229 रह गए हैं। मनीमाजरा से सबसे ज्यादा 14 केस आए जबकि सैक्टर-6 से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। दो मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 190 हो गई है। 
इन मरीजों की हुई मौत
सैक्टर-47 से 65 साल के शख्स की मौत हुई। मरीज को किडनी और हाईपरटेंशन की परेशानी थी। मोहाली के सोहना हॉस्पिटल में उसकी मौत हुई है। दूसरी मौत खुड्डा अलीशेर के 51 साल व्यक्ति की हुई। मरीज को डायबिटीज और हाईपरटेंशन के साथ-साथ किडनी की परेशानी थी। 
इन सैक्टर्स से आए केस
4, 6, 7,10,11,15,19, 20, 21, 22, 26, 29, 33, 35, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 44, 45, 46, 48, 49, 50, 51, 52, रामदरबार, पी.जी.आई., मौलीजागरां, मनीमाजरा, मलोया, किशनगढ़, धनास, खुड्डा अली शेर, डड्डूमाजरा, बापूधाम।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News