कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते फरीदाबाद पुलिस ने दिखाई सख्ती

Thursday, May 05, 2022 - 03:20 PM (IST)

फरीदाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फरीदाबाद पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के आदेश पर शहर में जगह-जगह पुलिस ने नाके लगाकर उन लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं, जो बिना मास्क लगाए सड़कों तथा वाहनों को चलाते घूम रहे हैं। मास्क ना लगाने वाले लोगों का ₹500 का चालान काटा जा रहा हैं।

दिखाई दे रहा नजारा बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे पर बस स्टैंड के पास का है, जहां भारी मात्रा में सड़क पर खड़े पुलिसकर्मी ऐसे लोगों को पकड़ रहे हैं, जिन्होंने मुंह पर मास्क नहीं लगाया हुआ। इन लोगों में पैदल चलने वाले लोग तथा वाहनों में सवार लोग शामिल हैं। हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर उमेश कौशिक की माने तो उनका मकसद चालान काटने का नहीं बल्कि लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक करने का है। इसलिए ज्यादातर लोगों को विश्वास करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। फिर भी यदि कोई बात नहीं पहनता है तो उसका ₹500 का चालान किया जा रहा है।

 

Auto Desk

Advertising